अवैध रेत खनन में लगे ट्रैक्टर ने पुलिसकर्मी को रौंदा, मंत्री बोले- सख्त कार्रवाई होगी

बंगलरु : कर्नाटक के कलबुर्गी में अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर ने पुलिसकर्मी को रौंद दिया। इस हादसे में पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। खबर के अनुसार, घटना कलबुर्गी के जेवारगी तालुक के नारायणपुर इलाके की है।

पुलिसकर्मी ने ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की तो रौंदा

नारायणपुर में नेलोगी पुलिस स्टेशन का एक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर पुलिसकर्मी को आता दिखाई दिया। पुलिसकर्मी ने उस ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर चालक ने पुलिसकर्मी को ही रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। घटना में पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंत्री बोले- सख्त कार्रवाई होगी

वहीं कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि ‘मैंने पहले भी पुलिस विभाग को अवैध बालू खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ कर्नाटक सरकार के मंत्री डॉ. एमसी सुधाकर ने रेत माफिया द्वारा पुलिसकर्मी की ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या करने पर चिंता जाहिर की और कहा कि ‘यह बेहद चौंकाने वाला है। हमें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। इस मामले में न्याय होगा।’

आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कलबुर्गी की एसपी ईशा पंत ने बताया कि जिस ट्रैक्टर ने पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल मयूर चौहान को कुचला, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 333, 307, 379, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जो भी दोषी हो उन्हें कड़ी सजा मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button