शीर्ष नक्‍सली नेता राजी रेड्डी की बस्‍तर में मौत, शव के पास नक्‍सलियों के रोने का वीडियो वायरल

जगदलपुर : नक्‍सल प्रभावित बस्‍तर से नक्‍सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर राजी रेड्डी (Raji Reddy) की मौत खबर आ रही है। तेलंगाना के करीमनगर जिले का रहने वाला नक्‍सली नेता राजी रेड्डी पहली पीढ़ी के नक्‍सली नेताओं में से एक है।

राजी रेड्डी की मौत को लेकर एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ नक्‍सली राजी रेड्डी के शव पास रोते हुए नजर आ रहे हैं।

नक्‍सली नेता राजा रेड्डी ने नक्‍सली संगठन के विस्तार को लेकर काम किया है। बाद में राजी रेड्डी ने नक्‍सली संगठन में शीर्ष नेता की जिम्‍मेदारी संभाली। वर्तमान में केंद्रीय समिति के सदस्य है।

राजी रेड्डी ने केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और छत्‍तीसगढ़ वाले नक्‍सलियों के दक्षिण पश्चिम क्षेत्रीय ब्यूरो में क्रांतिकारी आंदोलन के प्रभारी के रूप में भी काम किया। बताया जा रहा है कि लंबी बीमारी के चलते बस्तर में किसी अज्ञात स्थान पर राजी रेड्डी की मौत हो गई है।

हालांकि नक्‍सली संगठन की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नक्सल संगठन के सदस्‍य विलाप करते नजर आ रहे हैंं। उसे मृत नक्सली नेता राजी रेड्डी बताया जा रहा है।

आइजीपी सुंदरराज पी ने कहा, नक्‍सली नेता राजी रेड्डी की मौत की खबर मिली है। पुष्टी करने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button