तोमर ब्रदर्स की संपत्ति होगी कुर्क : कलेक्टर गौरव सिंह ने कहा “जल्द होगी कार्रवाई”

रायपुर : रायपुर के हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स की मुश्किलें लगातर बढ़ती जा रही है. जल्द ही तोमर ब्रदर्स की संपत्ति कुर्क की जाएगी. इसे लेकर रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने जानकारी दी है.
तोमर ब्रदर्स की संपत्ति जल्द कुर्क की जाएगी. इसे लेकर रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन के पास संपत्ति कुर्क के लिए पेपर तैयार है. जल्द कार्रवाई की जाएगी.
हिस्ट्री शीटर तोमर ब्रदर्स फरार
रायपुर के कुख्यात बदमाश वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर पुलिस रिकॉर्ड में पिछले दो महीने से फरार हैं. प्रशासन इनकी संपत्ति को कुर्क करना चाह रहा है, जिसे लेकर इन्हें नोटिस भी भेज दिया गया है. फरारी के दौर में गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों ही भाइयों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और अग्रिम जमानत याचिका वकील के जरिए लगवाई है.
इस मामले में 19 अगस्त को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई है. अग्रिम जमानत याचिका पर वकील की तरफ से अपना तर्क और पक्ष रखा गया है, लेकिन फिलहाल पुलिस का पक्ष नहीं आया है. लिहाजा हाई कोर्ट ने इस पूरे मामले में वैध दस्तावेज जमा करने के लिए SP को निर्देश दिए हैं. इसके बाद ही आगे सुनवाई होगी.