नहीं सुधरा सिस्टम : कई सोसाइटियों में टोकन कटना बंद, जिन किसानों के कटे वे भी 3 से 7 दिन में बेच पाएंगे धान
रायपुर। धान खरीदी केंद्रों में चौथे दिन भी धान खरीदी की व्यवस्था सुधर नहीं पाई है। टोकन कटने के बाद भी किसान अपना धान बेच नहीं पा रहे हैं, क्योंकि टोकन कटने की तारीख से 3 से 7 दिन बाद धान बेचने के लिए किसानों को बुलाया जा रहा है। इस मामले में समितियों का कहना है कि, शासन द्वारा निर्धारित नियम के तहत ही किसानों का टोकन और धान बेचने की तारीख दी जा रही है। ऑनलाइन टोकन लेने वाले किसान को धान बेचने के लिए 7 दिन के बाद तथा सोसाइटी में ऑफलाइन टोकन कटाने वाले किसान को 3 दिन के बाद की तारीख दी जा रही है।
समितियों का यह भी कहना है कि, त्योहार और धान की कटाई के कारण पर्याप्त हमाल काम करने नहीं आ रहे हैं। इसके कारण भी धान खरीदी में दिक्कत आ रही है। हरिभूमि ने गुरुवार को रायपुर जिले के करीब आधा दर्जन धान उपार्जन केंद्रों में जाकर लाइव पड़ताल की। इस पड़ताल से पता चला कि आखिर किसानों को टोकन लेने और धान बेचने में दिक्कत क्यों आ रही है। सहकारी सोसाइटियों में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी का गुरुवार को चौथा दिन था। पिछले तीन दिनों के दौरान सोसाइटियों में किसानों को टोकन जारी नहीं करने संबंधित खबर हरिभूमि द्वारा प्रकाशित की गई।