मंगलवार का दिन संकट मोचन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है। मंगलवार के दिन हनुमान जी के निमित्त व्रत रखने और विधिपूर्वक पूजा करने की परंपरा है। हनुमान जी की कृपा पाने के लिए यह दिन उत्तम है। ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में बताया है। ऐसा करने से श्री राम के परम भक्त हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन की परेशानियां खत्म हो जाती हैं। आइए, जानते हैं कि वे उपाय कौन-से हैं।
मंगलवार के दिन करें ये उपाय
अगर आपके काम में बाधाएं आ रही हैं, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी के दाहिने कंधे पर लगे सिंदूर का तिलक लगाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को जल्द ही काम में सफलता मिलती है।
जीवन के कष्टों से परेशान हैं, तो मंगलवार के दिन चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को अर्पित करें। कहा जाता है कि इन उपायों को करने से साधक को दुखों से मुक्ति मिलती है।
लंबे समय से कर्ज की समस्या से जूझ रहे हैं, तो मंगलवार के दिन पूजा के समय हनुमान जी का गुलाब के फूलों से श्रृंगार करें। इस उपाय को लगातार 7 मंगलवार तक करें। माना जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं। आर्थिक लाभ भी मिलता है।
मंगलवार के दिन एक मिट्टी के बर्तन में शहद डालकर उसे ढक दें और मंदिर में हनुमान जी के पास ले जाकर रख दें। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
नजर दोष दूर करने के लिए जौ के आटे में सरसों का तेल और काले तिल मिलाकर रोटी बनाएं। इसके बाद नजर लगे व्यक्ति के सिर से 7 बार वार कर, इसे भैंस को खिला दें। मंगलवार के दिन इस उपाय को करने से बुरी नजर का असर खत्म हो जाता है।