टीआई राकेश मिश्रा की टीम ने की बड़ी कार्यवाही, अवैध कबाड़ के कारोबार में शामिल तीन वाहन सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़  : जिले में पुलिस ने अवैध कबाड़ के कारोबार में संलिप्त तीन गाडिय़ों को पकड़ा है। पुलिस ने तीनों गाडियों से 10.8 मीट्रिक टन स्क्रैप जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में अवैध कबाड़ पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा की टीम ने एक बार फिर से अवैध कबाड़ पर कार्रवाई करते हुए ग्राम उज्जपुर अंजनी स्टील प्लांट के पास तीन संदिग्ध ट्रकों को रोककर जांच की गई।

जांच के दौरान तीनो ट्रकों में बड़ी मात्रा में लोहे का स्क्रैप, पुरानी साइकिलें और मोटर पार्ट्स मिले। इसके संबंध में जब वाहन चालकों से कबाड़ के परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो वे इसे प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। चोरी की संपत्ति होने के संदेह में पुलिस ने ट्रकों और उनमें लदे कुल 10.820 मीट्रिक टन स्क्रैप, जिसकी कीमत 3 लाख 88 हजार 485 रुपये आंकी गई है, जिसे जब्त कर लिया गया है। तीनो चालकों पर अपराध दर्ज कर वाहन चालकों पर अलग अलग धारा 35(क)(ड) बीएनएसएस ३03(2) के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में इस कार्रवाई में एएसआई विजय एक्का, जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक लाजरूस मिंज, विनीत तिर्की और हमराह स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button