अक्षय तृतीया पर ये है खरीदारी का सबसे शुभ मुहूर्त, जानिए तिथि और क्या है इसका महत्व

शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन जो शुभ कार्य किया जाता है। उसका अनंत फल प्राप्त होता है। इस दिन बिना पंचांग देख मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल अक्षय तृतीया पर कई शुभ योग बन रहे है। शास्त्रों में इस दिन सोना-चांदी खरीदना बहुत शुभ माना गया है। साथ ही मां लक्ष्मी के पूजन का भी इस दिन बहुत महत्व है।

बता दें हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल पड़ने वाली वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ही अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है। आइए जानते है इस साल अक्षय तृतीया कब पड़ रही है और किस शुभ मुहूर्त में खरीदारी करना शुभ रहेगा।

अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया तिथि 22 अप्रैल, शनिवार को सुबह 7 बजकर 50 मिनट से आरंभ होगी और 23 तारीख को सुबह 7 बजकर 48 मिनट पर इसका समापन होगा। इसी तरह हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन चंद्रमा वृषभ राशि में उच्च होगा।

साथ ही इस बास अक्षय तृतीया के दिन 7 शुभ योग बन रहे हैं, जिसमें से आयुष्मान योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, अमृत सिद्धि योग और त्रिपुष्कर योग,कृतिका नक्षत्र शामिल हैं। कुल मिलाकर इस बार अक्षय तृतीया के दिन कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है।

अक्षय तृतीया 2023 चौघड़िया मुहूर्त

22अप्रैल 2023 को सुबह का मुहूर्त (शुभ) – सुबह 07:49 – 09:04 तक।

22अप्रैल 2023 को दोपहर का मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – 12 बजकर 20 मिनट – 05 बजकर 13 मिनट तक।

22अप्रैल 2023 को शाम का मुहूर्त (लाभ) – 06 बजकर 51 मिनट – 08 बजकर 13 मिनट तक।

अक्षय तृतीया का महत्व

शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के शुभ दिन, सूर्य मेष राशि में और चंद्रमा वृष राशि में होते हैं। इस दिन शुभ और मांगलिक कार्य करना बेहद शुभ माना गया है।

धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि अक्षय तृतीया सौभाग्य और सफलता लाती है, इसलिए ही इस दिन ज्यादा से ज्यादा सोना और चांदी खरीदने की परंपरा है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से भविष्य में उसमें कई गुना बढ़ोतरी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button