नई दिल्ली : बैंक एफडी निवेश के सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक है। इसमें राशि डूबने का कोई खतरा नहीं होता है। एफडी खरीदते समय तय ब्याज मैच्योरिटी तक मिलती है। वरिष्ठ नागरिकों जो कि जोखिम उठाना चाहते हैं। उनके लिए बैंक एफडी निवेश का एक अच्छा विकल्प है।
कौन-से बैंक एफडी पर दे रहे वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा ब्याज?
डीसीबी बैंक
निजी क्षेत्र के डीसीबी बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को 25 महीने से अधिक और 37 महीने से कम की एफडी पर 8.35 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। 37 महीने की एफडी पर बैंक 8.5 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है। ये बैंक की ओर से किसी अवधि की एफडी पर दी जाने वाली ब्याज दर में से एक है।
इंडसइंड बैंक
इंडसइंड बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को 33 महीने और 39 महीने की एफडी पर 8 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है। वहीं, 19 महीने और 24 महीने की एफडी पर ये ब्याज 8.25 प्रतिशत की है।
यस बैंक
यस बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को 36 महीने से लेकर 60 महीने से कम की एफडी पर 8 प्रतिशत की ब्याज दी जाती है। वहीं, 18 महीने से लेकर 24 महीने से कम की एफडी पर 8.25 प्रतिशत का ब्याज वरिष्ठ नागरिकों को दिया जा रहा है।
बंधन बैंक
बंधन बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत की ब्याज 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष से कम की एफडी पर दी जा रही है। बंधन बैंक 500 दिनों की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.35 प्रतिशत की ब्याजा दे रहा है।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ओर से 751 दिनों से लेकर 1095 दिनों की एफडी पर 7.75 प्रतिशत की ब्याज दिया जा रहा है।
50,000 तक की मिलती है छूट
इनकम टैक्स रिटर्न में वरिष्ठ नागरिकों को बैंक एफडी पर मिली 50,000 रुपये तक की ब्याज पर छूट दी जाती है। इसके बाद 10 प्रतिशत टीडीसी कटता है।