CG पुलिसकर्मी के घर चोरो ने लगाई सेंध : सोना-चांदी के साथ एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस चोरी

सरगुजा. छत्तीसगढ़ में के सरगुजा में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अज्ञात चोरों ने पुलिसकर्मी के घर डाका डाल कर सोना-चांदी के जेवरात के साथ एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस चुरा लिए, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है, जहां थाना से महज 300 मीटर दूर गांधी चौक के पास आरक्षक आशीष तिर्की का घर स्थित है. आरक्षक आशीष तिर्की बलरामपुर जिले के जिला पंचायत सीईओ के गनमैन के रूप में तैनात हैं. इस गंभीर घटना के बाद पुलिस ने इलाके में जांच तेज कर दी है. हथियार और कारतूस की चोरी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. फिलहाल, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.