रातों की नींद उड़ा देंगी नेटफ्लिक्स की ये टॉप 5 हॉरर वेब सीरीज, कमजोर दिल वाले गलती से भी ना देखें

अगर आपको डरना पसंद है। थ्रिल को एक्सपीरियंस करना पसंद है। सिहर जाना पसंद है तो ये रिपोर्ट आपके लिए ही है। इस बार हम आपके लिए लेकर आए हैं, नेटफ्लिक्स पर रिलीज बेस्ट हॉरर वेब सीरीज की लिस्ट। ये सीरीज आपकी रातों की नींद उड़ा देंगी। शानदार स्टोरीलाइन और खतरनाक कॉन्सेप्ट देखने को मिलेगा। वॉर्निंग है कि इसे कमजोर दिल वाले बिल्कुल भी ना देखें। चलिए फिर देर किस बात की। फटाफट पढ़ डालिए नेटफ्लिक्स की टॉप 5 हॉरर वेब सीरीज की लिस्ट।

  1. The Midnight Club

ये वेब सीरीज आपका दिमाग हिलाकर रख देगी। इसमें एक रिहैब सेंटर की कहानी दिखाई गई है, जिसमें मौजूद मरीज मौत के एकदम करीब हैं। एक क्लब है, जिसमें 8 यंग मेंबर्स हैं, जो आपको सुनाएंगे कुछ खतरनाक कहानी। इस शो को आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब में देख सकते हैं।

  1. The Haunting of Hill House

ये वेब सीरीज साल 2018 में आई थी, लेकिन अगर आपने अभी तक नहीं देखी तो अब देख लें। इसमें अतीत और वर्तमान के बीच फंसे एक परिवार की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी जिंदगी में भयानक घटनाओं का सामना करते हैं। इसमें कई ऐसे सीन्स हैं, जिन्हें देखकर आप सिहर जाएंगे। इस शो को IMDb पर 10 में से 8.6 की रेटिंग मिली है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

  1. The Haunting of Bly Manor

9 एपिसोड की इस वेब सीरीज में खतरनाक सीन्स के साथ जबरदस्त कहानी दिखाई गई है। इसमें एक केयरटेकर की भयानक कहानी दिखाई गई है, जो दो बच्चों की देखभाल करने उनके घर जाती है। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख हिंदी में देख सकते हैं।

  1. Marianne

ये एक खतरनाक वेब सीरीज है, जो साल 2019 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसे IMDb पर 7.5 की रेटिंग मिली है। इसमें एक फेमस हॉरर राइटर की कहानी दिखाई गई है, जो भयानक घटनाओं का सामना करती है।

  1. Midnight Mass

अगर आप हॉरर में कुछ नया कॉन्सेप्ट देखना चाहते हैं तो ये वेब सीरीज आपके लिए ही है। इस वेब सीरीज में सात एपिसोड हैं। इसमें एक आइलैंड में रहने वाले 127 लोगों की कहानी दिखाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button