400 सीसी से ज्यादा के सेगमेंट में लांच हो सकती है ये बाइक्स, जाने डिटेल

नई दिल्ली : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में कई नई ताकतवर बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से 400 सीसी और किसकी ओर से इससे ज्यादा क्षमता की बाइक्स को भारतीय बाजार में पेश और लॉन्च किया जा सकता है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड की ओर से हिमालयन 452 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इस बाइक में कंपनी की ओर से 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। जिससे बाइक को 40 बीएचपी की ताकत मिल सकती है। इसके साथ ही बाइक में यूएसडी फॉर्क्स, मोनोशॉक सस्पेंशन भी मिल सकते हैं। बाइक में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्विचेबल एबीएस भी दिया जा सकता है।

ट्रॉयम्फ स्क्रैम्बलर 400एक्स

ट्रॉयम्फ की ओर से भी 400 सीसी सेगमेंट में नई बाइक स्क्रैम्बर 400 एक्स को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक में कई पार्ट्स स्पीड 400 की तरह हो सकते हैं। जिसके साथ कुछ बड़े बदलाव करके बाइक को अलग पहचान दी जा सकती है। इसमें भी स्पीड400 का 398 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। जिससे बाइक को 40 बीएचपी और 37.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।

रॉयल एनफील्ड हंटर 450

रॉयल एनफील्ड की ओर से हिमालयन 452 के अलावा हंटर 450 को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें मौजूदा हंटर 350 के डिजाइन, फीचर्स को ही दिया जा सकता है। लेकिन इंजन 350 की जगह 450 सीसी का दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button