अशोका रत्न में लाखों की चोरी, ऑफिस का स्टाफ ही निकला मास्टर माइंड, 9 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर : राजधानी के पंडरी थाने स्थित अशोका रत्न में ट्रेडिंग ऑफिस के स्टाफ ने ऑफिस में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मास्टरमाइंड चोर ने अपने पहचान के लोगों को ऑफिस में घुसाया फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटना में शामिल 9 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर धर दबोचा है। कुल जब्त मशरूक की कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है।
प्रार्थी ने पंडरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उसके ही ऑफिस स्टॉफ आरोपी चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू के साथ मिलकर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उस ऑफिस में चार स्टाफ हैं। 28 मई को अन्य व्यक्तियों के साथ आरोपी चंद्रभूषण ऑफिस में घुसा था। एक स्टाफ ने इस मामले को प्रार्थी को बताया। प्रार्थी के ऑफिस आते तक अन्य लोगों के साथ स्टाफ आरोपी चंद्रभूषण ऑफिस में रखे 3 नग लेपटाप, 4 नग मोबाइल और लगभग 20 लाख नगदी रकम को लेकर फरार हो गए। इस दौरान प्रार्थी ने चंद्रभूषण और अन्य साथी खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया।
9 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम मामले की खोजबीन के लिए मुखबिर भी लगाए। इस दौरान पुलिस टीम को आरोपियों का रायगढ़ जिले में ठहरने की जानकारी मिली, जिस पर पुलिस टीम रायगढ़ के लिए रवाना हुई। रायगढ़ निवासी 9 आरोपी चंद्रकांत निषाद उर्फ चंदू, अजय मेहर, विवेक दर्शन, गुलाब राम डनसेना, राकेश कुमार झरिया, लोकेश कुमार झरिया, ईश्वर डनसेना और ऋषि कुमार डनसेना को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर चोरी का मास्टरमाइंड चंद्रभूषण डनसेना के कहने पर उक्त घटना को अंजाम देना बताया।
अन्य 3 आरोपी फरार
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 14 लाख रुपए और 3 नग लैपटॉप जुमला कीमती लगभग 15 लाख रुपए जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं मास्टरमाइंड आरोपी चंद्रभूषण डनसेना समेत अन्य 3 आरोपी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।