सनी देओल की ‘दहाड़’ से गूंजे थिएटर्स, इन 3 सीन्स ने उड़ाए होश, जनता बोली- फिर गदर मचा दिया

मुंबई : सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म ‘जाट’ थिएटर्स में रिलीज हो गई है। फैंस को दो साल से सनी देओल की फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। 2023 में ‘गदर 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर के बाद अब सनी देओल की दूसरी फिल्म आई है।

फिल्म को लेकर खासा क्रेज नजर आ रहा था, हालांकि, एडवांस बुकिंग में सिर्फ 37 हजार टिकट ही बिके थे, जिससे अनुमान लगाया गया कि यह ओपनिंग डे पर कोई धमाल नहीं मचा पाएगी। लेकिन, अब जैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तगड़ी ओपनिंग कर सकती है। कई जगहों पर लोग ट्रैक्टर भर-भरकर सनी देओल की ‘जाट’ देखने पहुंचे हैं।

देखने सनी देओल की जाट देखने के बाद लोग ट्विटर यानी X पर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। विदेश से कुछ वीडियोज भी X पर वायरल हैं, जिनमें दर्शक थिएटर्स में नाचते नजर आ रहे हैं।

‘जाट’ की कास्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जाट’ का बजट 100 करोड़ रुपये है। फिल्म में सनी देओल के अलावा  रणदीप हुड्डा, राम्या कृष्णन, रेजिना कैसेंड्रा, उपेंद्र लिमये, विनीत कुमार सिंह और उर्वशी रौतेला हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसे लेकर खासा क्रेज था, पर अब देखना यह होगा कि ये क्रेज आंकड़ों में तब्दील हो पाता है या नहीं।

‘जाट’ में सेंसर बोर्ड ने लगाए 22 कट्स, करवाए ये बदलाव

वहीं, सेंसर बोर्ड ने 8 अप्रैल को जाट में 22 बदलाव करवाए और U/A सर्टिफिकेट दिया। फिल्म के ज्यादा हिंसा वाले सीन्स को छोटा किया गया है और कई गालियों को हटाया गया है। वहीं ‘भारत’ शब्द को ‘हमारा’ से रिप्लेस कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button