कट्टा लेकर ग्राहक तलाश रहा था युवक, पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस जब्त

दुर्ग : पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी खुलेआम देसी कट्टा लेकर ग्राहक की तलाश कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान ऋषव राज शर्मा (21 वर्ष), मूलतः बिहार निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और मामले में कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने की मुहिम का हिस्सा है।