बालोद : जिले के खेरथा शासकीय महाविद्यालय के छात्र एवं छात्रा का एक मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें छात्र द्वारा महाविद्यालय की छात्रा को गाली गलौज करते हुए बेदम पिटाई किया जा रहा है। वीडियो के बारे में जब जानकारी की गई तो पता चला कि यह वीडियो युवक लिलेश्वर निर्मलकर के घर का है जहां उसने कॉलेज की छात्रा को अपने घर में बुलाया और मारपीट किया।
युवक ने इसका वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जो कि अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि युवक द्वारा लड़की को और लोगों से बात न करने की हिदायत देते हुए मारपीट की जा रही है।
कॉलेज में गठित हुई जांच कमेटी
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर यासिर कुरैशी से जब पूरे मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो के संदर्भ में हमने पूरी जानकारी ली है और मामला संज्ञान में एक दिन पहले ही आया है। वीडियो को लेकर हमने जांच समिति का गठन कर दिया है तीन लोगों की कमेटी बनाई गई है जिसमें महिला शिकायत निवारण कमेटी और महिलाओं की टीम इसमें गंभीरता से जांच कर रही है। जांच में स्पष्ट होने के बाद मामला पुलिस को सौंपा जाएगा।
शिकायत पर होगी कार्रवाई
बालोद जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने पूरे मामले पर अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने कहा कि अब तक हमारे संज्ञान में कोई मामला नहीं आया है यदि कोई शिकायतकर्ता सामने आता है तो पूरे मामले पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं आपको बता दें कि यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।वहीं पूरे मामले में युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुमन लाल साहू ने कहा कि वीडियो की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।