मुंबई : जी5 ने फिल्म सिया के ग्लोबल प्रीमियर को लेकर बड़ा एलान कर दिया है। इस फिल्म का ग्लोबल प्रीमियर 16 जून को होगा। न्यूटन, मसान, आंखों देखी और राम प्रसाद की तेरहवीं समेत कई बेहतरीन फिल्में प्रोड्यूस कर चुके मनीष मुंद्रा ने पहली बार ‘सिया’ के माध्यम से निर्देशक की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह और पूजा पांडे अहम भूमिका में नजर आएंगे।
इस मसले पर आधारित है फिल्म
दृश्यम फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म सिया देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों पर आधारित है और एक छोटे कस्बे से ताल्लुक रखने वाली लड़की सिया की कहानी है। दरअसल, अपहरण और बलात्कार पीड़ित सिया तमाम दिक्कतों से जूझते हुए न्याय के लिए लड़ने का फैसला करती है। फिल्म में उन मनोवैज्ञानिक और शारीरिक दिक्कतों से रूबरू कराया गया है, जिससे पीड़ित लड़की जूझती है। सिया फिल्म में कई ऐसे सीन हैं, जो समाज को आईना दिखाते हैं।
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड जीत चुकी फिल्म
गौरतलब है कि जब फिल्म सिया थिएटर में दिखाई गई थी, उस वक्त समीक्षकों और फैंस ने इसकी काफी तारीफ की थी। यह फिल्म यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल 2023 में बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड जीत चुकी है। इसके अलावा न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2023 और ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स में चुनी जा चुकी है। अब इस फिल्म का ग्लोबल प्रीमियर 16 जून को जी5 पर होगा।
स्टार कास्ट ने फिल्म के बारे में कही यह बात
फिल्म के एक्टर विनीत कुमार सिंह ने कहा, ‘मैं इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए इसलिए तैयार हुआ, क्योंकि मुझे यकीन है कि यह फिल्म समाज को काफी तगड़ा संदेश देगी। सिया में कई ऐसे सीन हैं, जो समाज को आईना दिखाते हैं। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म काफी लोगों की नींद तोड़ने का काम करेगी।’ वहीं, फिल्म की एक्ट्रेस पूजा पांडे ने कहा, ‘मुझे डेब्यू के लिए इससे बेहतर किरदार मिल ही नहीं सकता था। सिया का किरदार निभना मानसिक रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन यह रचनात्मक और संतुष्टि देने वाला रहा। यह जिंदगी भर याद रखने वाला किरदार है।’