सफारी घूमने गई महिला कार से बाहर निकली, निकलते ही दबोच ले गया बाघ, देखें ये खौफनाक Video
नईदिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर पता चलता है कि कैसे हमारी एक छोटी सी गलती हमारी जिंदगी को खतरे में डाल सकती है। इस वीडियो को सावधानी के लिए लोग अपने सगे-संबंधियों के साथ शेयर कर रहे हैं।
सफारी का आनंद ले रही महिला पर बाघ ने किया हमला
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि जंगल सफारी के दौरान एक महिला का झगड़ा उसके पति के साथ हो जाता है। जिसके बाद वह गुस्से से तिलमिला कर कार से बाहर निकल जाती है। अपने पति से झगड़ने के बाद वह गाड़ी के दूसरे तरफ चली जाती है, तभी अचानक एक बाघ उस महिला पर हमला कर देता है। बाघ हमला करने के तुरंत बाद उस महिला को दबोचकर अपने साथ ले जाता है। महिला को बचाने के लिए उसका पति और उसकी मां भी बाघ के पीछे-पीछे भागते हैं। वीडियो इसी प्वाइंट पर आकर खत्म हो जाता है।
Woman gets out of the car to argue with her husband while inside a Tiger Safari pic.twitter.com/MDGCbOcwXT
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) August 3, 2023
बीजिंग के एनिमल पार्क की है घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये घटना बीजिंग के एक एनिमल पार्क की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि महिला को बचाने गई उसकी मां पर भी बाघ ने हमला कर दिया। जिसके बाद महिला की मां की मृत्यु हो गई। हांलाकि इस घटना में महिला की जान बच गई है।