The Surguja Story! : CG के इस गांव से पिछले 9 सालों में दर्जनों लड़कियां गायब, आखिर क्या है फसाद की जड़?

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा ज़िले के बतौली ब्लॉक के एक गांव का नाम बिलासपुर है. पिछले करीब एक दशक से यहां रहने वाली 8-9 नाबालिग लड़कियां रहस्यमयी ढंग से गायब हो गई हैं. दरअसल जिला मुख्यालय से क़रीब 35 किलोमीटर दूर इस गांव में एक अवैध खांडसारी उद्योग संचालित है. ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री के लोग उनकी लड़कियों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं जो कभी वापस नहीं आई हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी है लेकिन उसके बाद भी पुलिस मौन है. हालांकि मामले के गर्म होने पर अब पुलिस के आला अधिकारी इसको गंभीरता से ले रहे हैं।

जिले के बतौली गांव के रहने वाले मद्विम साय प्रजापति ने कहा कि उनकी बेटी 13 साल की उम्र से ही गायब है और पिछले 6 साल से लापता है. साय ने बताया कि बेटी के ग़ायब होने पर जब वह नहीं मिली तो वे फैक्ट्री के कर्मचारी मांगे राम का रूम देखने गए तो रूम बंद था और कर्मचारी की गाड़ी भी नहीं थी. इस दौरान प्रजापति ने इसकी शिकायत थाने, कलेक्टर और एसपी से भी की थी. पुलिस टीम ख़ानापूर्ति करने के लिए उनकी बेटी को ढूंढ़ने के लिए दिल्ली और उत्तर प्रदेश में गई. घूम फिर कर वापस आ गई. आज तक उनकी लड़की का कोई पता नहीं चला है।

इस इलाके में काम करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. आस्था बताती हैं कि वो लोग लंबे समय से महिला सशक्तिकरण पर काम कर रहे हैं. उनके मुताबिक़ वो बतौली ब्लॉक के बिलासपुर और आस-पास के कई गांव में गई जहां पता चला कि इलाक़े से आधा दर्जन से अधिक लड़कियां ग़ायब हैं. डॉ. आस्था ने कहा कि लड़कियों के ग़ायब होने की मुख्य वजह बिलासपुर में बना खांडसारी उद्योग है. खांडसारी उद्योग में बाहर से काम करने वाले मज़दूर और कर्मचारी गांवों की लड़कियों को बहला फुसला लेते हैं. उसके बाद लड़कियों को लेकर प्रदेश से बाहर चले जाते हैं।

वहीँ इस मामले को लेकर सरगुजा के ASP विवेक शुक्ला का कहना है कि बतौली थाना में 2018 में 363 ipc की धारा के साथ अपराध दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि 2018 में यहां किराए पर रहने वाले शख्स के साथ लड़की का जाना प्रदर्शित हुआ था. उसी आधार पर उन दिनों और आज भी पुलिस तलाश कर रही है. इस मामले में एक स्पेशल टीम भी बनाई गई थी. जो टीम तीन बार दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश के शामली भेजी गई थी पर लड़की की बरामदगी नहीं हो पाई. एएसपी ने कहा कि इस मामले को लेकर अभी भी पुलिस कार्रवाई कर रही है. साक्ष्य के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों का कहना है कि यहां संचालित अवैध खांडसारी उद्योग का मालिक आदिवासी इलाक़े के लोगों को अपनी दहशत के साए में रखता था. अवैध रूप से गन्ना ख़रीदना, अवैध रूप से गुड़ बनाना और नाम मात्र का रुपया देकर आदिवासी वर्ग के लोगों से काम कराने के साथ बहन-बेटियों पर ग़लत निगाह रखना उसकी आदत में शुमार था. हरियाणा से आकर यहां व्यवसाय करने वाले शख्स और उसके कर्मचारियों पर पिछले एक दशक से क्षेत्र की आदिवासी लड़कियों को हरियाणा ले जाने के कई बार आरोप लगे. आज तक उसके ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे उसके हौसले आज भी बुलंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button