रिश्तों के खून की दास्तान: एक जगह पत्नी ने पति को मार डाला तो दूसरी जगह पत्नी की जान लेकर खुद फंदे पर झूला पति

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक के बाद एक दो दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद, संदेह और रिश्तों की कड़वाहट ने दो नवविवाहित जोड़ों की जिंदगी को नरक बना दिया। एक घटना में पति ने पत्नी की हत्या कर खुदकुशी कर ली, तो दूसरी घटना में पति की मौत और पत्नी के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है।

चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या और फिर…
महज सात महीने पहले शादी के बंधन में बंधे एक नवविवाहित जोड़े की जिंदगी में मातम छा गया जब पति ने पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। यही नहीं, हत्या के बाद आरोपी पति ने घर से दूर जाकर पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि, वह शुक्रवार को ही अपनी पत्नी को ससुराल से वापस लेकर आया था। इस मामले से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। यह पूरा मामला परपोड़ी थाना क्षेत्र के पथरी कला गांव का है।

पति-पत्नी के बीच भयंकर युद्ध में पति की मौत
महज 2 किमी दूर स्थित ग्राम देहरी में शुक्रवार सुबह अफरा-तफरी मच गई। पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े ने खूनी रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि, पति आशीष बंजारे की मौत हो गई, जबकि पत्नी सुखवंती गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही SDOP विनय साहू और देवकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। दोनों ही घटनाओं ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि रिश्तों में बढ़ती कड़वाहट और आपसी विश्वास की कमी किस तरह से जिंदगियों को तबाह कर रही है। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button