ओडिशा के तट से देर रात टकराएगा तूफान, तीन बंदरगाहों पर अलर्ट, जानें कहां होगा चक्रवात का केंद्र
Cyclone Dana Landfall Odisha:चक्रवात ‘दाना’ ने ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में चिंता बढ़ा दी है। पारादीप, धामरा और गोपालपुर बंदरगाहों पर सबसे बड़े खतरे का संकेत ‘सिग्नल 10’ जारी किया गया है। भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते गुरुवार को इन बंदरगाहों की गतिविधियां लगभग ठप हो गईं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी कि चक्रवात डाना के शुक्रवार तड़के तट पर पहुंचने की संभावना है।
पारादीप बंदरगाह पर सन्नाटा:
Cyclone Dana Landfall Odisha: पारादीप बंदरगाह पर गुरुवार से ही भारी बारिश और तेज हवाओं ने दस्तक दे दी थी। बुधवार रात से ही 51 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि चादबाली में 39 मिमी बारिश हुई। इन हालातों को देखते हुए पारादीप बंदरगाह पर सभी संचालन बंद कर दिए गए हैं। क्षेत्र में बने बादल और हवाओं की तीव्रता ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है।
धामरा और गोपालपुर बंदरगाहों पर भी अलर्ट:
Cyclone Dana Landfall Odisha: IMD के मुताबिक, धामरा और गोपालपुर बंदरगाहों पर भी खतरे का संकेत ‘सिग्नल 10’ और ‘सिग्नल 8’ जारी किया गया है। सिग्नल 10 का मतलब है कि 89 किमी प्रति घंटे से तेज हवाएं जल्द ही क्षेत्र में दस्तक देंगी, जबकि सिग्नल 8 का संकेत 63-87 किमी प्रति घंटे की हवाओं का है। दोनों बंदरगाहों पर भी संचालन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।