दोहरे हत्या कांड के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, आरोपियों ने बोला ‘पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है’

कोरिया : जिले में सनसनीखेज दोहरा हत्या कांड हुआ था. इस हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद कोरिया पुलिस ने आरोपियों को आधा गंजा कर उनका जुलूस निकाला. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से ‘पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है’ भी बुलवाया. पुलिस की इस कार्रवाई की पूरे जिले में चर्चा हो रही है.

क्या है दोहरा हत्या कांड

दरअसल, 14 अक्टूबर 2025 की रात बचरापोंडी चौकी को सूचना मिली कि ग्राम बड़े साल्ही में रायराम केंवट के घर में आग लगी है. पुलिस मौके पर पहुंची तो घर पूरी तरह जल चुका था. रायराम की मौत हो चुकी थी, जबकि उनकी पत्नी पार्वती बाई गंभीर रूप से झुलसी हुई मिली.

घटना को लेकर हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया. पुलिस टीम ने जब जांच शुरू की तो घर में मिले पेट्रोल की गंध और पार्वती बाई के बयान से शक गहराया कि यह हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी.

हाई-लेवल पुलिस टीम बनाई 

आईजी दीपक कुमार झा और एसपी रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और एसडीओपी राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में बैकुंठपुर कोतवाली, पोड़ी बचरा और सायबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई.

दामाद निकला वारदात का मास्टरमाइंड

जांच में खुलासा हुआ कि रायराम का दामाद सुरेश ठाकुर उर्फ कानपुरिया, निवासी विनोवा नगर (कानपुर देहात), ने अपने साथी प्रदीप बैरागी (मंडला, मप्र) के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. तीसरे आरोपी सहदेव सूर्यवंशी ने दोनों को छिपने में मदद की.

नागपुर तक पीछा, रतनपुर में गिरफ्तारी

सायबर सेल की लोकेशन ट्रेसिंग के आधार पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा महाराष्ट्र तक किया. जब वे कोरिया लौट रहे थे, तब थाना रतनपुर प्रभारी संजय राजपूत और टीम ने उन्हें रतनपुर-कटघोरा मार्ग से दबोच लिया.

रायराम को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने खड़गवां से पेट्रोल खरीदा और रात में रायराम के सोते समय उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसी दौरान पत्नी पार्वती बाई भी झुलस गईं. तलाशी में देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई.

पुलिस की कार्रवाई से टली बड़ी साजिश

एसपी रवि कुमार कुर्रे ने कहा कि इस केस को बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की. मुख्य आरोपी के पास हथियार भी मिला, जिससे ये साफ हुआ कि आगे और बड़ी घटना की योजना थी, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया.

भीड़ के सामने संदेश 

आरोपियों का जुलूस पुलिस लाइन बैकुंठपुर से कुमार चौक तक निकाला गया. मौके पर भारी भीड़ जुटी और आरोपियों से यह नारा लगवाया कि ‘पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds