heml

रविवार से खत्म होगा सूर्य-शनि का अशुभ योग, इन राशियों के जातकों को मिलेगी राहत

वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य और शनि का रिश्ता पिता और पुत्र का है। लेकिन जब भी ये दोनों एक साथ या एक-दूसरे के सामने हों, तो बहुत नकारात्मक प्रभाव प्रदान करते हैं। पिछले एक महीने से सिंह और शनि एक दूसरे से समसप्तक यानी 180 डिग्री पर थे। इसका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ रहा था। अच्छी बात ये है कि सूर्य और शनि ग्रह का अशुभ प्रभाव खत्म होने जा रहा है। 17 सितंबर को सूर्य अपनी मित्र बुध की राशि कन्या में प्रवेश कर जाएंगे। इसके साथ ही उन पर से शनि की दृष्टि खत्म हो जाएगी और जातकों को उनके शुभ प्रभाव मिलने लगेंगे। आइये जानते हैं शनि-सूर्य की युति या दृष्टि संबंध को क्या असर होता है।

सूर्य-शनि संबंध

ज्योतिष में सूर्य को आत्मा, शुद्धता, शक्ति, प्रकाश, समृद्धि, स्वास्थ्य, जीवन में उत्साह और उन्नति का कारक माना जाता है। वहीं, शनि ग्रह को कर्म का कारक माना जाता है, जो जीवन में संघर्ष बढ़ाकर सही राह पर चलने की सीख देता है। सूर्य के साथ शनि के होने से सूर्य के शुभ प्रभावों में कमी आ जाती है। उदाहरण के लिए दोनों पहले भाव में हुए तो जीवन में संघर्ष बढ़ जाता है, सेहत की समस्या पैदा होती है, हर काम की सफलता में देर होने लगती है। अगर सातवें भाव में हुए तो विवाह में बाधा आती है, पांचवें में हुए शिक्षा और संतान से जुड़ी समस्याएं शुरु हो जाती है। इसलिए सूर्य और शनि का संबंध अच्छा नहीं माना जाता है। 17 सितंबर को इनके दृष्टि-संबंध के खत्म होने से कुछ राशियों के जीवन में बाधाएं खत्म होंगी और नौकरी और आर्थिक क्षेत्र में तरक्की की संभावना बनेगी।

वृषभ राशि

इस राशि के जातकों को सूर्य और शनि के समसप्तक योग खत्म होने से कार्य स्थल पर चल रही परेशानियों से राहत मिलेगी। अब नौकरी में अधिकारियों के साथ संबंध सुधरेंगे और मान-सम्मान में वृद्धि होगी। सरकारी नौकरी में मुसीबत वाली पोस्टिंग से राहत मिलेगी और उच्च अधिकारियों का दबाव कम होगा। कारोबार के क्षेत्र में मुनाफा मिलने और रुके हुए पैसे मिलने की संभावना बनेगी।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को शनि की दृष्टि से राहत मिलेगी और जीवन की बाधाएं दूर होंगी। सेहत से जुड़ी समस्याएं खत्म हो सकती हैं। लेकिन ऑपरेशन कराने की नौबत आ सकती है। आपके जीवन की समस्याएं कम जरुर होंगी, लेकिन पूरी तरह खत्म होने में दो महीने और लगेंगे, जब शनि कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर करेगा। इस अवधि में आपके जीवनसाथी की परेशानियां बढ़ सकती हैं और उनकी सेहत बिगड़ सकती है। साथ ही पार्टनर से अलगाव हो सकता है। व्यापार के मामले में कोई भी फैसला काफी सोच-विचार कर लें और दूर की सोचें।

धनु राशि

इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का दशम स्थान में गोचर बहुत लाभदायक परिणाम लाएगा। इसके अलावा आपके भाग्य स्थान पर शनि की दृष्टि बनी रहेगी। इसलिए किस्मत के भरोसे ना बैठें, मेहनत करें और आपको उसका फल अवश्य मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपको मान-सम्मान और तरक्की मिलने के योग हैं। कारोबारियों को भी मुनाफा मिलने के योग बन रहे हैं। इस अवधि में लोग आपके नेतृत्व पर भरोसा करेंगे और आपका सम्मान करेंगे।

कुंभ राशि

इस राशि के जातकों को सूर्य-शनि के समसप्तक योग खत्म होने से बड़ी राहत मिलेगी। संतान पक्ष से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी और रोजगार के क्षेत्र में तरक्की मिलने के योग हैं। कारोबारियों को रुका हुआ धन वापस मिलेगा और मेहनत के अनुसार मुनाफे में वृद्धि होगी। इस अवधि में आप कम दोस्त बनाएंगे, लेकिन ये लंबे समय तक साथ निभाएंगे। शिक्षा के क्षेत्र में आ रही बाधाएं भी दूर होंगी। साथ ही निवेश, शेयर बाजार आदि से लाभ के अवसर बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button