नगरीय-पंचायत चुनाव से पहले जागा हॉर्स ट्रेडिंग का ‘जिन्न’, अजय चंद्राकर के बयान से चढ़ा सियासी पारा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले हॉर्स ट्रेडिंग का ‘जिन्न’ जाग गया है. सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने निकाय चुनाव में कांग्रेस पर हॉर्स ट्रेडिंग, लोकतंत्र की चोरी, हत्या का आरोप लगाया है. अजय चंद्राकर के बयान के बाद से चुनावी माहौल गर्म है. विधायक चंद्राकर के बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.

नगरीय निकाय चुनाव के पहले सियासत शुरू

प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव प्रत्यक्ष रुप से होने वाले हैं. यानी अब जनता सीधे अपना मेयर चुन सकेगी. प्रत्यक्ष चुनाव पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है. पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है, जिस पर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने पलटवार किया है.

हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर बोले अजय चंद्राकर

अब 2025 में नगरीय निकाय के चुनाव होने हैं इसलिए हाल ही के दिनों में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. एक ओर जहां राजनीतिक दल आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. उसी के बीच सियासत भी जमकर हो रही है. भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के एक बयान ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है. हॉर्स ट्रेडिंग पर बयान देते हुए भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रत्यक्ष चुनाव सबसे सही चुनाव है. अप्रत्यक्ष चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग होती है. लोकतंत्र की चोरी कांग्रेस ने की. भूपेश बघेल ने हॉर्स ट्रेडिंग के चलन की शुरुआत की.

टीएस सिंहदेव का पलटवार

विधायक अजय चंद्राकर के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि यदि नगरीय निकाय का चुनाव डायरेक्ट है तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी डायरेक्ट चुनना चाहिए. यदि हॉर्स ट्रेडिंग का डर यहां है तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री चुनने में भी हो सकता है. ‘ऑपरेशन लोटस’ आजकल बहुत चलन में है. यदि कोई ऐसी दूसरी पार्टी में शिफ्ट हो तो एक निश्चित समय तक चुनाव लड़ने उसे नहीं देना चाहिए. इस पर एक कानून बनना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button