‘केसरी 2’ का पहला रिव्यू आया सामने, इस शख्स ने बताया- कैसी है अक्षय कुमार-आर माधवन की फिल्म?

मुंबई : फिल्मी गलियारों में मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी 2 (Kesari 2) को लेकर खूब बज बना हुआ है। चंद दिन की बात है और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। ट्रेलर ने दर्शकों के बीच इस कदर उत्सुकता छोड़ दी है कि लोग बस मूवी के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच एक नामी सितारे ने केसरी 2 का पहला रिव्यू शेयर कर दिया है।
करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म केसरी चेप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए लड़े एक केस पर आधारित है। यह कोर्ट रूम ड्रामा 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, रिलीज से पहले ही एक स्टार ने इसका रिव्यू शेयर किया है। यह स्टार हैं बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) जिन्होंने हाल ही में केसरी चैप्टर 2 देखी और इसको लेकर अपना पहला रिव्यू शेयर किया है।
राणा दग्गुबाती ने किया केसरी 2 का रिव्यू
राणा दग्गुबाती ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केसरी चैप्टर 2 का पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “अभी-अभी मैंने ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग देखी। एक पावरफुल और अहम फिल्म जो आपके अंदर के भारतीय के साथ गहराई से जुड़ी हुई है। यह ऐसी कहानी है जिसे हर भाषाओं में देखा जाना चाहिए।”
तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी फिल्म
राणा दग्गुबाती केसरी चैप्टर 2 देखकर इस कदर इंप्रेस हुए हैं कि उन्होंने इस फिल्म को तेलुगु भाषा में भी रिलीज करने का एलान किया है। उन्होंने लिखा, “हम सुरेश प्रोडक्शंस इस सिनेमाई रत्न को सिनेमाघरों में बेस्ट तरीके से तेलुगु दर्शकों तक पहुंचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे। यह एक मस्ट वॉच मूवी है।” साथ ही अभिनेता ने अक्षय कुमार आर माधवन और अनन्या पांडे की परफॉर्मेंस की भी तारीफ की।
केसरी चैप्टर 2 की स्टार कास्ट
फिल्म की कहानी दिग्गज वकील सी. शंकरन नायर की है जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ केस लड़ा था। शंकरन नायर का किरदार अक्षय कुमार निभा रहे हैं। फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी लीड रोल में हैं। फिल्म को करण जौहर को-प्रोड्यूस कर रहे हैं।