मुंबई : कोरोनाकाल की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी काफी झटके झेलने पड़े। बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप होने के बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘पठान’, ‘ द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों ने इंडस्ट्री की लाज बचाई। लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड की वो कौन सी फिल्म है जो कम बजट में बनने के बावजूद दुनियाभर में तहलका मचाने में कामयाब हुई।
चलिए हम आपको हिंट देते हैं। इस लिस्ट में न तो सलमान खान शामिल हैं और न ही आमिर खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार। तो आप नहीं पहचान पाए न। चलिए हम ही बताते हैं। इंडिया की दूसरी सबसे ज्यादा प्रोफिटेबल फिल्म आयुष्मान खुराना की ‘अंधाधुन’ है, जो महज 17 करोड़ के बजट में बनी और दुनियाभर में 440 करोड़ का बिजनेस करके झंडे गाड़े।
आयुष्मान खुराना और तब्बू की Andhadhun साल 2018 में रिलीज हुई थी, जो कि वर्ल्डवाइड ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म का बजट सिर्फ 17 करोड़ था। लेकिन दुनियाभर में इसने 440 करोड़ की कमाई की थी। ‘न्यूज 18’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये देश की दूसरी सबसे ज्यादा प्रोफिटेबल फिल्म है।
चीन में की थी अंधाधुन कमाई
आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू स्टारर ‘अंधाधुन’ ने देश में तो ताबड़तोड़ कमाई की ही थी लेकिन सबसे ज्यादा फायदा इसे मिला था चीन से। ‘दंगल’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘पीके’ जैसी फिल्मों के बाद चीन में ‘अंधाधुन’ को खूब प्यार मिला था। केवल चाइना से ही इसने 300 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
‘अंधाधुन’ से पहले आयुष्मान खुराना की ये भी एक कामयाबी
‘अंधाधुन’ वास्तव में साउथ की फिल्म का हिंदी रीमेक था। ये फिल्म इससे पहले तेलुगू और मलयालम में भी बनी थी। तेलुगू में इसका नाम Maestro (2021) तो मलयालम में Bhramam (2021) था। वैसे विक्की कौशल वो एक्टर हैं जिनकी कई कम बजट की फिल्मों ने तगड़ा बिजनेस किया था। उनकी डेब्यू फिल्म भी इसमें से एक है। ‘विक्की डोनर’ सिर्फ 10 करोड़ के बजट में बनी थी जिसने 55 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था।
कहां देख सकते हैं ‘अंधाधुन’
2 सितंबर 2019 में अंधाधुन 800 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। ये साल 2019 में ये इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजिलेंस में भी पहुंची थीं। फिलहाल ये फिल्म दर्शक घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।