ईरपानार के जंगल में अदम्य साहस दिखाने वाले वीर शहीदों को किया गया याद

अमर शहीदों के शहादत दिवस पर नारायणपुर पुलिस ने आयोजित किया श्रद्धांजिल सभा

रायपुर|नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार के निर्देशानुसार आज अमर शहीद श्री मूलचंद कंवर, अमर शहीद श्री विनोद कौशिक, अमर शहीद श्री देवनाथ पुजारी और अमर शहीद श्री रायसिंह मरकाम के शहादत दिवस पर नारायणपुर पुलिस द्वारा जयस्तंभ चौक नारायणपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके सर्वोच्च बलिदान की गाथा से जिलावासियों को परिचित कराया गया।

चारों अमर शहीद जवान आज ही के दिन 24 जनवरी 2018 को देश में सुरक्षा और शांति की पुनर्स्थापना के लिए ईरपानार (नारायणपुर) के जंगल में नक्सलियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त किए थे। आज उनके पुण्यतिथि के अवसर पर सर्वप्रथम शहीद देवनाथ पुजारी के स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मोमबत्ती जलाकर उनके योगदान को याद किया गया इसके पश्चात जय स्तम्भ चौक नारायणपुर में आईएएस अजीत वसंत (कलेक्टर, नारायणपुर), आईपीएस सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) आईएएस देवेश ध्रुव (सीईओ, जिला पंचायत, नारायणपुर) एवं आईपीएस पुष्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स) सहित जिले के अन्य राजपत्रित अधिकारी, जवान, जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिकों के द्वारा चारो अमर शहीदों के छायाचित्र में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मोमबत्ती जलाकर उनके सर्वोच्च बलिदान को रेखांकित किया गया। तत्पश्चात शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर देशभक्ति गीतों की सुरमई शाम का आयोजन किया गया तथा अतिथिगण एवं देशभक्ति गीतों का गायन करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इस दौरान डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकुर, डीएसपी लौकेश बंसल, आरआई दीपक साव, आरआई सोनू वर्मा, निरीक्षक तोपसिंह नवरंग, रघु मानिकपुरी (कांग्रेस नेता), रवि देवांगन (कांग्रेस नेता), प्रमोद नेलवाल (कांग्रेस नेता), बोधन देवांगन (कांग्रेस नेता), बृजमोहन देवांगन (बीजेपी नेता) और जैकी कश्यप (बीजेपी नेता) सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button