मीन राशि में खत्म हुई सूर्य व शनि की युति, इन राशि वालों के शुरू होंगे ‘अच्छे दिन’
भारतीय ज्योतिष में सूर्य और शनि को प्रबल स्थान दिया गया है और इस दोनों की स्थिति से हर राशि के जातक का जीवन प्रभावित होता है। न्याय के देवता शनि देव 17 जनवरी 2023 से खुद की राशि कुंभ में विराजमान हैं और यह पूरे वर्ष इसी राशि में रहेंगे। वहीं दूसरी ओर शनि के पिता सूर्य देव ने 13 फरवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश किया था। ऐसे में कुंभ राशि में में पिता-पुत्र यानी शनि-सूर्य की युति देखने को मिल रही थी, लेकिन 15 मार्च 2023 की सुबह 06.13 मिनट पर सूर्यदेव मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जिससे 3 राशियों के जातकों को अच्छा फल मिलेगा –
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य और शनि की युति का समाप्त होने पर शुभ फल मिलेगा। कुंभ राशि में शनि देव का उदय होना और सूर्य का दूसरी राशि में प्रवेश करना लाभ के योग बनाएगा। समाज में मान-सम्मान, यश और वैभव में वृद्धि होगी। विदेश यात्रा के दौरान मुनाफा हो सकता है। शेयर बाजार में धन लाभ हो सकता है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों को भी सूर्य और शनि की युति खत्म होने से धन लाभ हो सकता है। कुंडली में शनिदेव ने शश राजयोग और केंद्र त्रिकोण राजयोग निर्मित किया है, जिसके चलते आर्थिक लाभ होगा। यदि आपका पैसा कहीं फंसा हुआ है तो वापस मिल सकता है। रोजगार की तलाश में जुटे लोगों को नौकरी मिल सकती है। नौकरीपेशा जातकों को वेतन वृद्धि और तरक्की मिलने की भी संभावना है।
कुंभ राशि
सूर्य और शनि की युति कुंभ राशि में समाप्त हो रही है, जिससे इस राशि के जातकों के लिए अच्छे दिनों की शुरुआत हो जाएगी। शनि देव कुंभ राशि के स्वामी हैं, तो वहीं सूर्य आपके धन भाव में स्थित है। मीन राशि वालों की गोचर कुंडली में शश और मालव्य राजयोग का भी निर्माण हो रहा है इसलिए इस राशि के जातकों को भी धन लाभ हो सकता है। व्यापारी वर्ग को आर्थिक लाभ होने की संभावना है। वाहन एवं प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बन सकता है।