अखनूर में सेना के वाहन पर आतंकियों का हमला, एक आतंकी ढेर, तलाशी अभियान तेज

J&K Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सोमवार सुबह एक भारतीय सेना के वाहन पर आतंकियों ने हमला किया। सतर्क जवानों ने इस हमले को नाकाम कर दिया और किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। सेना के अफसरों के मुताबिक, यह हमला बटाल इलाके में हुआ। हमले के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है, ताकि आतंकियों का पता लगाया जा सके।

बीते कुछ  सप्ताह में बढ़े आतंकी हमले:

बीते कुछ  सप्ताह में जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले बढ़े हैं। अखनूर हमले से पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकियों द्वारा सेना के वाहनों पर घात लगाकर हमला किया गया था। इस हमले में दो जवानों और दो सिविलयन्स की मौत हो गई थी। यह हमला उस समय हुआ जब राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के जवान और कुछ नागरिक नागिन पोस्ट की ओर जा रहे थे।

गांदरबल में मजदूरों और डॉक्टर की निर्मम हत्या:

बारामूला हमले से पहले गांदरबल में आतंकियों ने एक डॉक्टर और छह बाहरी मजदूरों को गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना एक सुरंग निर्माण स्थल पर हुई थी। इस घटना ने घाटी के लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। आतंकी लगातार उन लोगों को निशाना बना रहे हैं जो विकास कार्यों में लगे हैं और घाटी में शांति और स्थिरता लाने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button