TA Bill Scam: BEO का फर्ज़ीवाड़ा: फर्जी तरीके से टीए बिल तैयार कर राशि हड़पी!

TA Bill Scam: बिलासपुर। एशिया के सबसे बड़े ब्लॉक बिल्हा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की कार्य प्रणाली को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं और नए जिला शिक्षा अधिकारी के आने के बाद अब इन मामलों की जांच भी शुरू हो गई है जिसे लेकर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। फिर चाहे मामला 300 से अधिक सर्विस बुक गुम जाने का हो या फिर फर्जी तरीके से मेडिकल बिल आहरण का, लेकिन अब जो मामला निकाल कर सामने आया है वह चौका देने वाला है। क्योंकि इस मामले में स्वयं विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनीता ध्रुव पर फर्जी तरीके से टीए यानी यात्रा बिल के जरिए गलत तरीके से राशि वसूलने का आरोप लगा है। मामले की शिकायत 23 अप्रैल को जिला शिक्षा अधिकारी से हुई है और उसके बाद 25 अप्रैल को जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने राजेंद्र नगर स्कूल के प्राचार्य एम एल पटेल और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड 2 विजय तिवारी की जांच टीम गठित कर मामले की सूक्ष्मता से जांच करने के निर्देश दे दिए हैं । मिली जानकारी के अनुसार जो आरोप प्रमुख रूप से लगे हैं उसमें श्रीमती सुनीता ध्रुव द्वारा प्रस्तुत बिल पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आपत्ति किए जाने के बावजूद बिल का आहरण करना , कार्यालय से एक ही स्थान की दूरी बिल तैयार करते समय अलग-अलग दर्शाना, चुनिंदा संकुल समन्वयक को अलग से राशि प्रदान करना और रायपुर यात्रा स्कूटी से करना दर्शाते हुए बिल पेश करना जैसे गंभीर आरोप लगे है। अब देखना होगा की जांच टीम मामले की जांच करके अपने रिपोर्ट में क्या खुलासा करती है।