पाकिस्तान : पाकिस्तान में एक बार फिर बम विस्फोट की खबर सामने आ रही है। एसएसपी काची महमूद नोटजई ने बताया कि एक अन्य आतंकी घटना में बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के कम से कम नौ कर्मियों की मौत हो गई, जबकि हमले में 15 अन्य घायल हो गए।
सुरक्षा बलों के ट्रक के पास हुआ धमाका
पुलिस के मुताबिक, धमाका बोलन के कंबरी पुल इलाके के पास हुआ है। सुरक्षा बल के जवानों को ले जा रहे एक ट्रक के पास धमाका हुआ, जिसके कारण ट्रक पलट गया। घटना के तुरंत बाद घायलों को मंडल मुख्यालय अस्पताल में इलाज के लिए ट्रांसफर किया जा रहा है।
ड्यूटी के बाद लौट रहे थे जवान
पुलिस ने साझा किया कि बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के जवान सिबी में एक कार्निवाल में ड्यूटी करने के बाद क्वेटा लौट रहे थे। एसएसपी महमूद नोटजई ने कहा कि जाहिर तौर पर यह एक आत्मघाती हमला था, हालांकि, जांच के बाद विस्फोट की सही प्रकृति का पता लगाया जा सकता है।
मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता
हमले के तुरंत बाद घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। एसपी ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।