सख्ती से हुई सब इंजिनियर की परीक्षा : अभ्यर्थियों के काटे गए आस्तीन, तुलसी माला और कान की बालियाँ भी उतरवाई गई

जगदलपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में 1099 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 759 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, वहीं 340 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कड़े नियम कायदों के बीच शहर के तीन सेंटरों हुई परीक्षा में जहां फुल शर्ट पहनकर आए तीन अभ्यर्थी का आस्तीन कैची से काट दिया गया। वहीं दूसरी ओर गले की चेन, तुलसी का माला एवं कान की बालियां सहित अन्य आभूषण भी उतरवा लिए गए।
विदित हो कि व्यापमं द्वारा जल संसाधन विभाग में 121 पदों पर सब इंजीनियरों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। कुछ दिनों पूर्व ही बिलासपुर में आधुनिक तरीके से नकल प्रकरण सामने आने के बाद इस बार व्यापमं ने कड़े नियम बनाए थे, जिसका पालन अभ्यर्थियों को करना पड़ा।
शहर के तीन परीक्षा केन्द्र पीजी कॉलेज धरमपुरा, शासकीय दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय एवं शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 1099 अभ्यर्थियों में से 759 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, वहीं 340 अनुपस्थित रहे। परीक्षा ठीक 10 बजे सुबह आरंभ हुई, इससे दो घंटे पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थियों को केन्द्र में बुलाया गया था। अभ्यर्थियों को नए नियम के तहत हाफ शर्ट ही पहनकर जाना पड़ा, वहीं कान में बाली, गले में माला एवं पैर में जूता पहनकर जाना भी मना था।
परीक्षा केन्द्रों में लगे थे जैमर
परीक्षा के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी एवं डिए्टी कलेक्टर मायानन्द चन्द्रा ने बताया कि जिस तरह बिलासपुर के एक परीक्षा केन्द्र में फोन के जरिए कान के पास हिडन डिवाइस लगाकर महिला अभ्यर्थी की बहन द्वारा बाहर ऑटो में बैठकर डिवाइस से प्रश्नों का उत्तर देते पकड़ा गया था। उसे ध्यान में रखते हुए परीक्षा केन्द्रों में इस बार जैमर लगाया गया, ताकि 500 मीटर के दायरे में फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काम न कर सकें। पहली बार किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए इंतजाम किया गया था।