स्टंटबाजो की पुलिस को चुनौती : मै हु डॉन…15 अगस्त को मिलो नया रायपुर में, खेलते है मौत का खेल

रायपुर। बाइक स्टंट करने वालों से लेकर बदमाश अपना प्रमोशन करने सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें स्टंटबाज पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। स्टंटबाजों ने अपने साथियों को 15 अगस्त को नया रायपुर में बाइक स्टंट का प्रमोशन करने तीन से चार वीडियो पोस्ट किया है। ट्रैफिक पुलिस वायरल पोस्ट के आधार पर लड़कों की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
स्टंटबाजों ने सोशल मीडियो में जो पोस्ट किया है, उसमें 15 अगस्त कमिंग सून का कैप्शन लिखा है। साथ ही वायरल वीडियो में मैं, हूं डॉन गाने का वीडियो बनाकर स्टोरी लगाई है। स्टंटबाजों ने वीडियो के कैप्शन में 15 को मिलो नया रायपुर में पब्लिक, खेलते हैं मौत का खेल जैसा स्लोगन लिखा है। एक लड़का बाइक के पीछे एक युवती को बैठाकर बाइक से स्टंट करता दिख रहा है। दूसरे वीडियों में 35-40 लड़के एक साथ स्टंटबाजी करते दिख रहे हैं।
पूर्व की घटनाओं से सबक नहीं ले रहे
नया रायपुर में स्टंटबाजी करने के दौरान कई मौतें हो चुकी हैं। बावजूद इसके स्टंटबाज सुधरने का नाम नहीं ले रहे। है। नया रायपुर में आए दिन हो रहे हादसे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस अभियान भी चलाती है। बावजूद इसके स्टंटबाजों पर कोई फर्क नहीं रड़ रहा है। ट्रैफिक डीएसपी के अनुसार 15 अगस्त को नवा रायपुर में बैरिकेडिंग की जाएगी। साथ ही सिविल में ट्रैफिक के साथ राखी, मंदिर हसौद तथा अभनपुर पुलिस सादी वर्दी में नया रायपुर में पेट्रोलिंग करेगी।