अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता का जोरदार भूकंप, 10 किमी की गहराई पर था केंद्र, जान-माल का नुकसान नहीं
काबुल : अफगानिस्तान के कई शहरों में शनिवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में ही 10 किमी की गहराई पर बताया जा रहा है। अभी तक कहीं से भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई हैं।
जान-माल का नुकसान नहीं
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने जानकारी दी है कि भूकंप उत्तर-पश्चिमी अफगानिस्तान में आया। इसकी तीव्रता 6.2 थी। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियो साइंसेज (GFZ) के हवाले से न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि भूकंप 10 किमी की गहराई पर था। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही शुक्रवार को देर रात मेक्सिको में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता भी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.2 मापी गई।