रायगढ़ : कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर जिले में अवैध धान परिवहन रोकने के लिए गठित संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में नियमित निगरानी के दौरान बीती रात टीम ने तहसील तमनार के अंतर्गत ग्राम लमडांड़ बिजना में उड़ीसा से हो रहे अवैध धान परिवहन का भंडाफोड़ किया।
संयुक्त जांच दल, जिसमें राजस्व, खाद्य, मंडी और कृषि विभाग के अधिकारी शामिल थे, ने बिजना निवासी भीष्म देव गुप्ता के पिकअप वाहन को पकड़ा। वाहन में 58 बोरी धान लोड था, जिसे मंडी अधिनियम के तहत जप्त कर लिया गया। वाहन को जब्त कर हमीरपुर समिति को सुपुर्द कर दिया गया।
इस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध धान विक्रय पर रोक लगाना और मंडी अधिनियम का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की निगरानी और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।