छत्तीसगढ़ समेत 17 राज्यों में आंधी का अलर्ट, एमपी में 5 डिग्री तक बढ़ेगा पारा; दक्षिण के राज्यों में बारिश की संभावना

रायपुर : मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ समेत 17 राज्यों में आंधी का अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश में अगले 5 दिनों में तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है. हालांकि MP में अगले हफ्ते से नया वेदर सिस्टम लागू होगा, जिससे यहां एक बार फिर से बारिश देखने को मिल सकती है. जबकि दक्षिण के राज्यों में तेज बारिश की आशंका जताई है.
MP में 8 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव
मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में अगले 5 दिनों में पारा 2 से 5 डिग्री तक बढ़ेगा. जिससे जबलपुर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर संभाग में गर्मी देखने को मिलेगी. हालांकि अगले हफ्ते यानी 8 अप्रैल से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. जिसका असर प्रदेश में होगा और एक बार फिर यहां बारिश देखने को मिल सकती है.
इसके पहले गुरुवार को भी मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रहा. राजधानी भोपाल, सीहोर, रायसेन समेत कई जिलों में हल्की बारिश या फिर बूंदाबांदी देखने को मिली. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली.
दक्षिण के राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने झारखंड में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई है. वहीं महाराष्ट्र समते दक्षिण के राज्यों में बारिश होगी. पिछले कुछ दिनों में भी महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना में बारिश देखने को मिली है. हैदराबाद में तेज बारिश से चारमीनार के प्लास्टर का एक हिस्सा भी टूट गया. जबकि कर्नाटक में बारिश के कारण तापमान में 7.5 डिग्री की गिरावट हुई.
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में अभी गर्मी देखने को मिल रही है. बीते दिनों में दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा.