Stock Market : आज बाज़ार में काफी मजबूती देखने को मिली, इन भावो पर बंद हुआ आज बाज़ार
स्टॉक मार्केट : शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 142 अंकों की मजबूती के साथ 60806 और निफ्टी 21 अंक ऊपर 17893 पर बंद हुए हैं। बाजार में सबसे ज्यादा नरमी मेटल शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.5% की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसमें Adani Ent का शेयर 11% टूटकर बंद हुआ। जबकि IT और फाइनेंशियल शेयरों में उछाल देखने को मिली।
निफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो इसमें Bajaj Finserv और Hindalco 2-2% की मजबूती के साथ बंद हुए हैं। IRCTC का शेयर अच्छे नतीजों के चलते 1.5% ऊपर बंद हुआ। BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 3613 शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें 1711 शेयर हरे निशान में बंद हुए। वहीं 172 शेयरों में अपर सर्किट लगा। बाजार में मजबूती के चलते कुल लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 268.48 लाख करोड़ रुपए हो गया।