श्रील प्रभुपाद विजय उत्सव हरिनाम संकीर्तन यात्रा का आयोजन आज

रायपुर : राजधानी रायपुर में श्रील प्रभुपाद की गौरवमयी विजय के उपलक्ष्य में “विजय उत्सव” का आयोजन किया जा रहा है, विजय उत्सव कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण हरिनाम संकीर्तन, गुरु पूजा एवं मधुर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा जिसमे सहभागी बनने राजधानीवासियो को आमंत्रित किया गया है|
“विजय उत्सव” का आयोजन आज दिनांक 17 मई, शनिवार समय: सायं 5:30 बजे मरीन ड्राइव (तेलीबांधा) से प्रारंभ किया जाएगा एवं समापन कार्यक्रम श्री जगन्नाथ मंदिर (गायत्री नगर) में किया जाएगा, इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदत्त ऐतिहासिक निर्णय की स्मृति में हरिनाम संकीर्तन यात्रा के माध्यम से इस दिव्य सफलता का उत्सव मनाएंगे।