जयस्तंभ चौक में तेज रफ्तार बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 15 से ज्यादा लोग घायल
जयस्तंभ चौक पर लगी हाईमास्क लाइट का खंबा तोड़ते हुए डिवायडर से टकराई बस
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हो गया इस हादसे में करीब दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि यह हादसा राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर देर रात हुआ। इस भीषण सड़क हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो को टक्कर मारने के बाद चौक पर लगी हाईमास्क लाइट का खंबा तोड़ते हुए डिवायडर से टकराकर रूक गई।
बता दें कि यह बस खरोरा से बारात लेकर ईदगाहभाठा वापस लौट रही थी कि जयस्तंभ चौक पर मौदहापारा तरफ से आ रहे एक ऑटो को टक्कर मारते हुए बीच सड़क पर लगे हाईमास्क लाइट के खंबे और आईटीएमएस कैमरे के खंबे को तोड़ती हुई डिवायडर से टकराकर रूक गई।
देर रात हुए इस भीषण सड़क हादसे में ऑटो में बैठे 5 सवारियो समेत बस में सवार करीब 15 लोगो को चोटे आई है। हादसा इतना भयानक था कि बस ड्रायवर सीट और स्टेरिंग के बीच में फंस गया जिसे स्थानीय लोगों ने कड़ी मश्ककत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं यात्रियों से बात करने पर यह पता चला है कि बस ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। और बस चलाते चलाते अपना संतुलन खो दिया जिस वजह से यह हादसा हुआ है।