हिस्ट्रीशीटर के हत्यारे पर एसपी ने रखा ईनाम, 4 आरोपी हो चुके है गिरफ्तार

दुर्ग। जिले में कुख्यात अपराधी तपन सरकार के भांजे ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर एक हिस्ट्रीशीटर अवतार मरकाम को चाकू से गोदकर मार डाला। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अभी भी दीपक ठाकुर फरार है। इसे पकड़ने के लिए दुर्ग एसपी 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
दुर्ग एसपी ने 31 मार्च को आदेश जारी किया है। इस आदेश में लिखा गया है कि 28 मार्च को रात 10 बजे चिखली स्थित इंदर ढाबा में सोना उर्फ आकाश मजुमदार, मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान, होरी लाल पटेल उर्फ बाती और दीपक ठाकुर ने मिलकर दुर्ग के हिस्ट्रीशीटर अवतार मरकाम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।
इस मामले में पुलिस ने सोना उर्फ आकाश मजुमदार, मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान, होरी लाल पटेल उर्फ बाती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, वहीं दीपक ठाकुर अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है। 4 दिन बाद भी उसकी गिरफ्तारी ना होने पर एसपी ने आदेश जारी किया है कि जो भी दीपक ठाकुर के बारे में ऐसी पुख्ता जानकारी देगा, जिसके जरिए वो पकड़ा जाता है तो उसे 10 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।