रांची। जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने आज यानी मंगलवार को सीएम आवास पर महागठबंधन के विधायक दल की बैठक बुलाई है. जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडेय ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन भगोड़े नहीं हैं. मुख्यमंत्री जी जल्द हमारे बीच में होंगे. वो कहां हैं ये हम नहीं बता सकते. ये हमारी रणनीति है.
मगर चुने हुए मुख्यमंत्री को प्रताड़ित किया जा रहा है. जेएमएम प्रवक्ता ने कहा कि अगले 48 घंटे बहुत महत्वपूर्ण है. चुनी हुई सरकार को ऑपरेशन लोटस से बचाना है. झारखंड को बचाना है. आदिवासी होना गुनाह है क्या? वो भगोड़े नहीं हैं. इतनी बेचैनी क्यों है? ये आदिवासी का अपमान है. पुरे झारखंड का अपमान है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी जल्द हमारे बीच में होंगे.
CM आवास में होगी महागठबंधन के विधायकों की बैठक
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की हेमंत सोरेन से पूठताछ से पहले आज सीएम आवास पर महागठबंधन के विधायकों की बैठक होगी. इस बैठक की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. विधायकों को एकजुट रखने के लिए सीएम हाउस में ठहरने की व्यवस्था की गई है. सीएम हाउस में आयोजित इस बैठक में विधायक बैग और लगेज के साथ शामिल हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस विधायकों की बैठक सुबह 11:00 बजे से होगी जबकि सीएम आवास पर महागठबंधन के तमाम विधायकों की बैठक 2:00 के बाद होगी.
महागठबंधन की बैठक से पहले कांग्रेस विधायकों की बैठक
महागठबंधन की बैठक से पूर्व कांग्रेस विधायकों की बैठक झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर की अध्यक्षता में होगी. इस बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के साथ-साथ राहुल गांधी की झारखंड में होने वाली भारत जोड़ा न्याय यात्रा प्रमुख एजेंडा होंगे. बता दें कि जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम झारखंड के मुख्यमंत्री से पूछताछ करना चाहती है.
CM सोरेन का अता पता नहीं, ED ने जब्त की BMW कार
बता दें कि हेमंत सोरेन शनिवार देर रात अचानक दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. सुबह-सुबह चार्टर्ड प्लेन से वो दिल्ली पहुंचे थे. इसके बाद से वो कहां हैं, इसका अता पता नहीं है. जांच एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए खोज रही है. लेकिन अभी तक उनके लोकेशन का पता नहीं चला है. सोमवार को ईडी ने उनके दिल्ली आवास पर रेड की थी. इस दौरान ईडी की टीम ने कुछ कागजात और सोरेन की बीएमडब्ल्यू कार को जब्त कर लिया था.