38वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सोनिका ने जीता कांस्य पदक

बिलासपुर :  तमिलनाडू के कोयंबटूर स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित 38वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की सोनिका राजवाड़े कांस्य पदक व अमित कुमार ने गोल्ड पर कब्जा किया। हालांकि अन्य खिलाड़ियों को पदक तो नहीं मिला। लेकिन, सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अलग-अलग स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता 7 से 10 नवंबर तक आयोजित थी।

इसमें छत्तीसगढ़ से 47 खिलाड़ियों का चयन हुआ था। यह प्रतिस्पर्धा सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग में रखी गई थी। इस दौरान 10,000 मीटर रेस वाक में छत्तीसगढ़ के एथलीट अमित कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं सोनिका राजवाड़े ने 3000 मीटर रेस मे ब्रांच मेडल जीता। इसके अलावा तारीनिका तेता लांग जंप में छठवां , रवि साव 10000 मीटर में छठवा, नैतिक सोनकर 2000 मीटर स्टेपलचेज में 14वां एवं नीलम यादव ने भी 2000 मीटर रेस में 14वां स्थान प्राप्त किया। टीम प्रतियोगिता से लौट आई है।

इस बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ी व कोच का अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले, सचिव नीलम नामदेव एक्का, संचालक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा, आइजी अजय यादव, कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष जीएस बाम्बरा, एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष डा. जीएस पटनायक, डा. गौरव शुक्ला, छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ महासचिव अमरनाथ सिंह, जसविन्दर सिंह भाटिया, आरके पिल्लई, सुरेश क्रिस्टोफर, रवि शंकर धनगर, पीजी कृष्णनन, डा.अजय सिंह, डा. बसंत अंचल , सुशील मिश्रा, डा. विवेक वाजपाई, डा. अजय यादव, ए एक्का, सौरभ राय, शैलेश वाजपेयी, डा. तार्निस गौतम, मुकेश घोरे, मोहन थापा, डा. शंकर यादव, रोहित वाजपेयी, जगपाल सिंह धैलीवाल, डा. सुनील गौरहा, सुदर्शन सिंह ने प्रशंसा जाहिर की और उम्मीद जताई कि आगे होने वाली प्रतियोगिताओं में इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button