किसी ने नशे के खिलाफ छेड़ी मुहिम, किसी ने बनाए डॉक्टर-इंजीनियर, 14 शिक्षक राज्यस्तर सम्मानित

भोपाल : मध्य प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 शिक्षक राज्य स्तरीय सम्मान के लिए चयनित हुए हैं। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को भोपाल स्थित प्रशसनिक अकादमी में इनका सम्मान किया। सम्मानित हुए हर शिक्षक की अपनी एक अलग कहानी है। आइए जानते हैं उनकी उपलब्धियों भरा सफर।

यह शिक्षक हुए सम्मानित

शिक्षक  स्कूल  जिला 
शीला पटेल प्राथमिक शाला देवरान टपरिया दमोह
वैभव तिवारी नवीन प्राइमरी स्कूल ताजपुर शाजापुर
बृजेश शुक्ला माध्यमिक शाला बाडौरी मुरार ग्वालियर
राकेश मालवीय प्राथमिक शाला कउआखेड़ा छिंदवाड़ा
राजीव शर्मा माध्यमिक शाला समरसिंगा गुना
सुरेश दांगी प्राथमिक स्कूल बांगुपरा राजगढ़
नीतू ठाकुर प्राथमिक शाला झूमरखाली खंडवा
संजय रजक प्राथमिक शाला भीरा सिवनी
     
     
     
     
     
     

शीला पटेल: बच्चों के साथ महिलाओं को भी शिक्षित किया 
सम्मानित होने वाली शिक्षकों की सूची में पहला नाम शीला पटेल का है। जो दहोह जिले के पथरिया जनपद शिक्षा केंद्र की प्राथमिक शाला देवारन में शिक्षक हैं। स्कूल के अलावा वह दूरस्त इलाकों में मोहल्ले क्लास के जरिए बच्चों और महिलाओं को शिक्षक करती हैं। अपनी कर्मठ कार्यशैली और नवाचारों के चलते स्कूल में बेहतर महौल निर्मित किया है।

जगदीश सोलंकी:  नवाचरों से आसान हुई प्रतियोगी परीक्षा 
इंदौर जिले की एकलब्य आवासीय विद्यालय महू के शिक्षक जगदीश सोलंकी अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए प्रसिद्ध हैं। इनके पढ़ाए 65 से अधिक स्टूडेंट्स ने नीट और 35 से अधिक जेईई मेंस क्लियर किया है। आदिवासी समुदाय से आने वाले इन विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा पास करना आसान नहीं था, लेकिन फिजिक्स के टीचर जगदीश सोलंकी ने अपने नवाचरों और तकनीकी प्रयोगों से इसे आसान बना दिया।

3 बाल वैज्ञानिकों का सम्मान
समारोह में तीन स्टूडेंट्स को विशेष सम्मान निधि से नवाजा गया। राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में अव्वल आने पर भिंड के छात्र दीपक वर्मा को 25 हजार रुपए की सम्मान निधि देकर प्रोत्साहित किया गया। वहीं बालाघाट के लांजी की छात्रा शिरोमणी दहीकर को 5वां स्थान लाने पर 15 हजार और भोपाल के आरुष नाग को 31वें स्थान के लिए 15 हजार की सम्माननिधि से नवाजा गया। गाइड शिक्षक भी सम्मानित किए गए।

54 लाख विद्यार्थियों को मिलेंगे 324 करोड़ 
सीएम इस दौरान प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में अध्ययनरत 54 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में 324 करोड़ की राशि जारी की। शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button