पैरेंट्स की कुछ गलतियां बनाती है बच्चो को ज़िद्दी, यहाँ बाताए गए तरीको से कर सकते है सुधार
अधिकांश माता-पिता अपने बच्चों की अच्छी परवरिश करने की कोशिश करते हैं। इसके बावजूद कई बार बच्चे जिद्दी हो जाते हैं। वहीं माता-पिता भी अपने बच्चों की जिद को लेकर चिंतित रहते हैं। लेकिन बच्चों की जिद के लिए माता-पिता की कुछ गलतियां भी जिम्मेदार होती हैं। ऐसे में आप इन गलतियों से बचकर बच्चे की जिद्दीपन की आदत से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।
बच्चों की जिद पर अक्सर माता-पिता बच्चों पर दोष मढ़कर अपनी गलती छुपा लेते हैं। हालाँकि, माता-पिता जाने-अनजाने में अपनी आदतों से अपने बच्चों की जिद का समर्थन करने लगते हैं। इसलिए हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं कुछ बेहतरीन पेरेंटिंग टिप्स जिनकी मदद से आप मिनटों में जिद्दी बच्चों से छुटकारा पा सकते हैं।
इच्छा पूर्ति से बचें
ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों की हर इच्छा पूरी करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में बच्चों को हर चीज मांगने की आदत हो जाती है। वहीं, जब माता-पिता किसी बात के लिए मना करते हैं तो बच्चे जिद करने लगते हैं। इसलिए बच्चों के लिए एक लिमिट तय करें और उनके लिए जरूरत से ज्यादा कुछ भी साथ न रखें।
समय बिताएं
अक्सर माता-पिता अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण अपने बच्चों के साथ समय नहीं बिता पाते हैं। ऐसे में बच्चे टाइम पास करने के लिए फालतू की चीजें खरीदने की जिद करने लगते हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा समय बच्चों को दें। इस प्रक्रिया में, उन्हें सही और गलत के बारे में शिक्षित करना सुनिश्चित करें। इससे बच्चे अनावश्यक चीजें लेने की जिद नहीं करेंगे।
बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करें
कुछ माता-पिता अपने बच्चों को अनुशासन सिखाने के लिए बहुत सख्त होते हैं। इस वजह से माता-पिता बच्चों की जरूरतों को नहीं समझ पाते हैं। ऐसे में बच्चे जो चाहते हैं उसे पाने के लिए ज़िद का सहारा लेना ही बेहतर समझते हैं। इसलिए बच्चों के साथ हमेशा प्यार से पेश आएं और उनकी जरूरतों को भी समझने की कोशिश करें।
समस्याओं की उपेक्षा मत करो
कई बार माता-पिता जानबूझकर बच्चों की जरूरतों को नजरअंदाज कर देते हैं। वहीं, बच्चों के बार-बार कहने पर भी माता-पिता उनकी जरूरतों को कल तक के लिए टालने लगते हैं। इस वजह से बच्चे जिद्दी होकर अपनी बात मनवाने की कोशिश करते हैं। इसलिए बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज न करें और उन्हें जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश करें।