जवानों ने नक्सलियों के ठिकानों पर किया हमला: मुठभेड़ स्थल से खून के धब्बे, रायफल और नक्सल सामग्री बरामद

मोहला। नक्सलियों की सबसे बड़ी आवक तेंदूपत्ता वसूली को लेकर नक्सल संगठन छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर एक्टिव हैं। मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले से सटे गढ़चिरौली जिले के सरहदी इलाके में जंगल के भीतर तीन जगह पर महाराष्ट्र की एंटी नक्सल फोर्स के साथ सोमवार की सुबह मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर खून के धब्बे, रायफल, कारतूस और नक्सल सामग्री बरामद किया गया है।
महाराष्ट्र नक्सल सेल से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि भामरागढ़ दलम के नक्सली एफओबी कवांडे के पास महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ सीमा पर एकत्रित हुए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर नक्सल ऑपरेशन के एडिशनल एसपी एम रमेश के नेतृत्व में लगभग 200 सी 60 के एंटी नक्सल कमांडो ने रविवार शाम को अभियान शुरू करते हुए जंगल मे दाखिल हुए। सोमवार की सुबह जब वे इलाके की तलाशी कर रहे थे। तभी नक्सलियों के द्वारा उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई, जिसके बाद सी 60 ने जवाबी कार्रवाई की।