लग्जरी कार से अवैध शराब की तस्करी, देखकर पुलिस को भी नहीं हुआ यकीन…
मध्य प्रदेश के इंदौर में लग्जरी वाहनों में अवैध रूप से शराब का परिवहन करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
Smuggling of liquor in a luxury car : मध्य प्रदेश के इंदौर में लग्जरी वाहनों में अवैध रूप से शराब का परिवहन करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक बार फिर एक ऐसा ही मामला तहत तिलक नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां लग्जरी वाहन में महंगी ब्रांड की शराब की तस्करी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो की मूल रूप से देवास के रहने वाले बताए जा रहे है।
इंदौर में लग्जरी वाहन का उपयोग घूमने फिरने के साथ अवैध रूप से शराब तस्करी करने से भी जुड़ता हुआ नजर आ रहा है। दो दिनों में पुलिस द्वारा दूसरी कार्रवाई करते हुए लग्जरी वाहन से अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई तिलक नगर पुलिस द्वारा की गई है। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि देवास के बागली में रहने वाले देवेंद्र और वीरेंद्र को पकड़ा गया है।
इसके साथ ही वाहन से 57 लीटर शराब जब्त की गई है। फिलहाल वह शराब कहां से लेकर आए थे और किसे सप्लाई करना थी, इस विषय में दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।