सरकार के इस स्किम से मिलेगा छोटे व्यापारियों को बड़ा फायदा
Post Office : सरकार लोगों की भलाई के लिए कई कदम उठा रही है। साथ ही सरकार ने उद्यमियों को उनके व्यवसाय के लिए समर्थन प्राप्त करने के लिए समय-समय पर कदम उठाए हैं। इस बीच सरकार के नए फैसले से छोटे कारोबारियों को फायदा होगा। दरअसल छोटे व्यापारियों को डाक निर्यात केंद्रों से सहयोग मिलेगा। पोस्ट एक्सपोर्ट सेंटर छोटे व्यापारियों को सपोर्ट करेंगे, जिससे देश के एक्सपोर्ट को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
पोस्ट ऑफिस
डाक विभाग के सचिव विनीत पाण्डेय ने कहा कि डाकघर अपनी कम लागत वाली संरचना और आसान प्रक्रिया के कारण छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए उपयुक्त हैं। पांडे ने कहा कि विभाग अपने नेटवर्क को ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ODOP), छोटे व्यापारियों और उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए उपयोगी बनाने के लिए एक व्यापक योजना तैयार कर रहा है।
डाक घर
भारतीय डाक द्वारा आयोजित कार्यक्रम- अमृतपेक्स-2023 में उन्होंने कहा कि डाक निर्यात केंद्र छोटे उद्यमियों को सहयोग प्रदान करेंगे। इसी कार्यक्रम में औद्योगिक संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अनुराग जैन ने कहा कि सरकार भौगोलिक संकेत (जीआई) उत्पादों को बढ़ावा दे रही है।
डाक विभाग
बता दें कि पोस्ट ऑफिस के जरिए सरकार कई लोगों को फायद पहुंचा रही है। पोस्ट ऑफिस के जरिए कई अहम स्कीम भी चलाई जा रही है। इन स्कीम के जरिए सरकार लोगों को बचत और निवेश करने के लिए भी प्रोत्साहित करती है।अब सरकार की ओर से व्यापारियों को भी डाक निर्यात केंद्रों से छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं।