जगदलपुर : जगदलपुर जिले में खुदकुशी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक 60 साल के शख्स को डोकरा (बुजुर्ग) कहना इतना बुरा लगा कि आक्रोश में उसने जहर सेवन कर जान दे दी।
पहली घटना लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के घोटिया चौकी क्षेत्र के पल्लीचकवा गांव में हुई। गांव के मंगलू यादव पिता मधुराम (60) को किसी ने 28 फरवरी की सुबह डोकरा बोल दिया। डोकरा कहकर संबोधित करने पर मंगलू ने गुस्से में आकर अपनी बेटी रायमती यादव के घर पहुंचकर शाम को जहर का सेवन कर लिया।
जहर सेवन से स्वास्थ्य बिगड़ने पर स्वजन मंगलू को लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। स्थिति में सुधार नहीं होने पर मेकाज लाकर भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान शुक्रवार को उसकी भी मौत हो गई। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिए गए।