Raipur में 6 गायों की संदिग्ध मौत, औद्योगिक अपशिष्ट खाने की आशंका.. ग्रामीणों में आक्रोश

Raipur। राजधानी के इंडस्ट्रियल एरिया उरला से लगे ग्राम कन्हैरा में स्थित श्मशान घाट के पास आज सुबह 6 गायों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गौवंशों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक आशंका है कि इनकी मौत औद्योगिक अपशिष्ट खाने के कारण हुई है।
ग्रामीणों और गौ-सेवकों में आक्रोश
गायों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर से स्थानीय ग्रामीणों और गौ-सेवकों में गहरा आक्रोश है। उनका आरोप है कि उद्योगों द्वारा लापरवाहीपूर्वक फेंके गए रसायनयुक्त अपशिष्ट की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
इस घटना को लेकर कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, “राजधानी में अब तक 50 से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है। शासकीय गोदाम के सड़े-गले सामान को फेंका गया, जिसे खाने से गायों की जान गई। गांव में गौठान है, लेकिन वह बंद पड़ा है। अगर गौठान सक्रिय रहता तो गायों को चारा-पानी मिल पाता।”
मंत्री रामविचार नेताम की अपील
इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के पशुपालन मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, “गर्मी के दिनों में चारे और पानी की समस्या बढ़ जाती है, जिससे बेसहारा पशु भटकते रहते हैं। पशुपालकों को चाहिए कि वे अपने पशुओं को सुरक्षित रखें और उनकी देखभाल करें।”
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राज्य सरकार ने ‘गौ-अभयारण्य योजना’ की शुरुआत की है, जिसके तहत बेसहारा गौवंशों को संरक्षण दिया जाएगा।