बहन के प्रेमी की हत्या, भाई ने परिजनों के साथ पीट-पीटकर ली जान, देर रात तक चला हंगामा

दुर्ग : जिले में बहन से लव अफेयर होने के कारण युवक ने परिजनों के साथ मारपीट कर प्रेमी की हत्या कर दी. प्रेमी दुर्ग जिला अस्पताल में गार्ड की नौकरी करता था. मारपीट में बुरी तरह घायल होने के बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दुर्ग जिला अस्पताल की है. यहां गार्ड की नौकरी करने वाले एक युवक का आरोपियों की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी दोनों परिवारों को थी, जिसे लेकर कुछ दिन से दोनों परिवारों में तनाव चल रहा था.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
एक दिन पहले युवती के प्रेमी का परिवार केस दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा था, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत नहीं लिखी. इसके बाद यह विवाद बढ़ गया, शुक्रवार रात को आरोपी पक्ष के लोगों ने प्रेमी युवक के साथ जमकर मारपीट की, उसके परिवार के सदस्यों को भी पीटा गया. मारपीट में प्रेमी युवक बुरी तरह घायल हो गया, खून से लथपथ हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रात दो बजे तक चला हंगामा
बेटे की मौत से गुस्साए परिजन और स्थानीय लोग रात करीब 2 बजे तक जिला अस्पताल और सिटी कोतवाली थाने के बाहर हंगामा करते रहे. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहे. सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद वहां से हटे. पुलिस के अनुसार मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आज शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.