मुंबई : बॉक्स ऑफिस का मिजाज आजकल भले ही नरम-गरम हो, मगर ओटीटी स्पेस में नई फिल्मों और वेब सीरीज की कोई कमी नहीं है। इस हफ्ते कटहल और सिर्फ एक बंदा काफी है सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं तो इंस्पेक्टर अविनाश और कच्चे लिम्बू वेब सीरीज आ रही हैं। कॉमेडी से लेकर ड्रामा और एक्शन का दर्शक लुत्फ उठा सकेंगे। फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट।
17 मई को रिलीज हुई ‘एंटमैन 3’
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘एंटमैन एंड द वास्प- क्वांटमेनिया’ अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में आ चुकी है। एंटमैन सीरीज की यह तीसरी फिल्म है। पॉल रड, एवांजलिन लिली और जोनाथन मेजर्स ने फिल्म में लीड रोल निभाये हैं। एंटमैन 3 फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
18 मई को आने वाली फिल्में और सीरीज
मॉडर्न लव- हैदराबाद
प्राइम वीडियो पर मॉडर्न लव एंथोलॉजी सीरीज की अगली कड़ी मॉडर्न लव हैदराबाद आ रही है। मुंबई और चेन्नई के बाद अब कहानी हैदराबाद पहुंची है। सीरीज मुख्य रूप से तेलुगु भाषा में है। नित्या मेनन, रेवती, आदि पिनिशेट्टी, रितु वर्मा, सुहासिनी मणिरत्नम, मालविका नायर ने अहम भूमिकाएं निभायी हैं। सीरीज के एपिसोड्स का निर्देशन नागेश कुकुनूर, वेंकटेश माहा, अदय गुराला और देविका बहुधनम ने किया है।
इंस्पेक्टर अविनाश
जियो सिनेमा पर इंस्पेक्टर अविनाश सीरीज आ रही है। इस कॉप ड्रामा में रणदीप हुड्डा ने मुख्य भूमिका निभायी है। सीरीज की कहानी नब्बे के उत्तर प्रदेश में दिखायी गयी है, जहां रणदीप का किरदार माफिया और अवैध हथियारों के कारोबारियों पर कहर बनकर टूटता है।
एक्स ओ, किट्टी
नेटफ्लिक्स पर रोमांटिक ड्रामा सीरीज एक्स ओ, किट्टी आ रही है। यह अंग्रेजी भाषा की सीरीज है। यह टु ऑल द ब्वॉयज फिल्म सीरीज का स्पिन ऑफ है।
19 मई को आएंगी ये सीरीज और फिल्में
कटहल
नेटफ्लिक्स पर सैटायर कॉमेडी फिल्म कटहल रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन यशोवर्धन मिश्रा ने किया है। सान्या मल्होत्रा फिल्म में लीड रोल में हैं। राजपाल यादव, अनंत वी जोशी, विजय राज और बृजेंद्र काला अहम किरदारों में दिखेंगे। पुलिस अफसर बनी सान्या फिल्म में एक कटहल ढूंढते हुए नजर आएंगी।
इस फिल्म के अलावा नेटफ्लिक्स पर हालीवुड की म्यूटेड, सेलिंग सनसेट का छठा सीजन और मलयालम फिल्म अयालवाशी रिलीज होगी। यह फिल्म पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
सिर्फ एक बंदा काफी है
जी5 पर सिर्फ एक बंदा काफी है स्ट्रीम की जा रही है। अपूर्व सिंह कार्की निर्देशित फिल्म में मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में हैं। इसकी कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जिसमें एक धर्मगुरु पर 16 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप लगता है। मनोज उस वकील के किरदार में हैं, जो तमाम जोखिम उठाकर बच्ची को न्याय दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ता है।
कच्चे लिम्बू
जिओ सिनेमा पर कच्चे लिम्बू फिल्म आ रही है। इसमें राधिका मदान, रजत बरमेचा और आयुष मेहरा मुख्य भूमिकाओं में हैं। डेब्यूटेंट शुभम योगी ने निर्देशन किया है। आ रहा है। इस शो में – जियो सिनेमा
यह मेरी फैमिली सीजन 2
अमेजन मिनी टीवी पर यह मेरी फैमिली का दूसरा सीजन स्ट्रीम किया जा रहा है। यह सीजन 90s के जाड़ों में अवस्थी फैमिली की गुनगुनी मस्ती दिखाएगा। कहानी 15 साल की रितिका के नैरेशन के साथ आगे बढ़ती है। जूही परमार इस सीरीज से ओटीटी डेब्यू कर रही हैं। उनके किरदार का नाम नीरजा है। राजेश कुमार पिता के किरदार में हैं। अवस्थी फैमिली के का एक बेटा ऋषि भी है।